
सोमवार को भारत की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में निदेशक समूह ने कंपनी के बायोसिमिलर व्यापार को इसकी सहायक कंपनी बायोलॉजिक्स भारत को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। उधर बायोकॉन के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में बायोकॉन का शेयर सोमवार के 327.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 328.80 रुपये पर खुला है। सुबह 9.55 बजे यह 2.10 रुपये या 0.64% की मजबूती के साथ 329.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment