खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें श्रेई इन्फ्रा, वी-मार्ट, फाइजर और टाटा पावर शामिल हैं।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से भारत रोड नेटवर्क के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी ने सूत्रीकरण विनिर्माण संयंत्र बेच दिया।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड आवंटित कर दिये।
वी-मार्ट - कंपनी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दो नये फैशन रिटेल स्टोर खोले हैं।
फाइजर - दवा कंपनी फाइजर को निमोनिया वैक्सीन के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ।
टाटा पावर - टाटा पावर कर्ज को घटाने के लिए गैर-मूल संपत्ति बेचेगी।
जेपी इन्फ्रा - जेपी इन्फ्रा के ग्राहकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली।
शॉपर्स स्टॉप - शॉपर्स स्टॉप नुआंस ग्रुप के साथ साझे उद्यम से बाहर निकल सकती है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment