छुट्टियों और शिक्षा यात्रा समूह कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) चालू वित्त वर्ष में अपने राजस्व में 12% से अधिक वृद्धि का लक्ष्य बना रही है।
खबरों के अनुसार कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि बढ़ते घरेलू यात्रा उद्योग के कारण राजस्व में वृद्धि की संभावना है। कॉक्स ऐंड किंग्स अपने फ्रेंचाइजी आधार बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 7,176 करोड़ रुपये रहा था। उधर बीएसई में गुरुवार को कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर 0.55 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 262.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 305.50 रुपये और निचला स्तर 158.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
Add comment