साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में जिलेट इंडिया (Gillette India) की आमदनी और मुनाफे में गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी की आमदनी 484.6 करोड़ रुपये से 9.7% घट कर 437.6 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 47.3 करोड़ रुपये से 20.3% गिर कर 37.7 करोड़ रुपये रह गया। इसी अवधि में जिलेट का एबिटा 0.9% की मामूली गिरावट के साथ 80.7 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को जिलेट इंडिया का शेयर 63.60 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 5,312.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं यह शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 5,450.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 4,025.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
Add comment