खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डीएलएफ, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, कैपिटल फर्स्ट और आईएलऐंडएफएस शामिल हैं।
डीएलएफ - जीआईसी, डीएलएफ की रेंटल इकाई में 33.3% हिस्सेदारी खरीदेगी।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने अपनी सहायक कंपनी के शेयरों के लिए ऑफर पोर सेल तय किया।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने डिबेंचर जारी करके 200 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
मेघमणी ऑर्गेनिक्स - मेघमणी ऑर्गेनिक्स ने 23 अगस्त को एक नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया है।
ल्युमैक्स ऑटो - ल्युमैक्स ऑटो ने स्पेन की कंपनी के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट पावर के साथ समझौता किया है।
एस्सार शिपिंग - एस्सार शिपिंग ने एफसीसीबी को शेयरों में परिवर्तित करने का ख्याल छोड़ दिया है।
आईएलऐंडएफएस - कंपनी अपने ऋण को रीफाइनेंस करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करेगी। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment