हिंदुस्तान ऑयल (Hindustan Oil) को डिरॉक क्षेत्र के लिए पेट्रोलियम माइनिंग लीज मिल गयी है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस क्षेत्र से तुरंत व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की घोषणा भी कर दी है। क्षेत्र के छठे कुएँ के सफल परीक्षण साथ ही इस क्षेत्र के सभी 6 कुएँ उत्पादन के लिए तैयार हो गये हैं। डिरॉक क्षेत्र आसाम में है, जिसका विकास 27 महिनों के रिकॉर्ड समय में ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल तथा हिंदुस्तान ऑयल के बीच साझे उद्यम में किया गया है। इसके बाद आज बीएसई में कंपनी का शेयर गुरुवार के 74.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 78.50 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयर में 3.50 रुपये या 4.72% की तेजी के साथ 77.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment