मैकनली भारत (Mcnally Bharat) को विभिन्न क्षेत्रों में 3 ठेके मिले हैं, जिनका कुल मूल्य 248 करोड़ रुपये है।
इन ठेकों में हिंदुस्तान जिंक की जावर खान में 2 एमटीपीए लीड-जस्ता अयस्क लाभकारी संयंत्र में आपूर्ति और सिविल तथा स्ट्रक्चरल कार्य शामिल हैं।
उधर बीएसई में मैकनली भारत का शेयर गुरुवार के 68.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 65.15 रुपये पर खुला और 70.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे मैकनली भारत के शेयर में 0.50 रुपये या 0.74% की मजबूती के साथ 68.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)
Add comment