खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डालमिया भारत, रिलायंस कैपिटल, विजया बैंक और इन्फोसिस शामिल हैं।
डालमिया भारत - कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूति जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
रिलायंस कैपिटल - आईआरडीए ने कंपनी की स्वास्थ्य बीमा इकाई को आर 1/ प्रथम स्तर की मंजूरी दी।
जयप्रकाश पावर वेंचर्स - बैंक इसकी कम से कम 30% हिस्सेदारी एक निवेशक को बेचेंगे।
सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स - सहायक कंपनी ने लाओस की एक कंपनी में अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी खरीदी।
मैग्मा फिनकॉर्प - मैग्मा आईटीएल फाइनेंस के 26% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया।
विजया बैंक - सोमवार से बैंक का क्यूआईपी खुला।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी ने डिबेंचर जारी किये।
इन्फोसिस - प्रमोटर समूह के कुछ सदस्यों ने कहा कि वे खरीद वापसी (बायबैक) में भाग लेने का इरादा रखते हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment