
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी सेंचुरी प्लाई ने 2% हिस्सेदारी खरीदी है।
सेंचुरी प्लाई (सिंगापुर) ने यह अतिरिक्त हिस्सेदारी दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस में स्थित ह्यूजोलिन वुड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में खरीदी है। इस नये खरीदारी सौदे के साथ ही सेंचुरी प्लाई के पास ह्यूजोलिन वुड की 51% हिस्सेदारी हो गयी है।
बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शेयर सोमवार के 257.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 258.00 रुपये पर खुला। बाजार में कमजोरी के बीच करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.60 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 255.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment