
बाजार में भारी गिरावट के बावजूद जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
दरअसल खबरों के अनुसार, जेएसडब्लू स्टील अल्जीरिया के सेविटल ग्रुप के साथ इसकी इटली में स्थित ऐफर्पी स्टील मिल को 10 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए वार्ता कर रही है। कंपनी ने इस मिल को पहले भी 2014 में खरीदने का प्रयास किया था।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सोमवार के 244.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 243.90 रुपये पर खुला और 249.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक पहुँचा। करीब 12.22 बजे कंपनी के शेयर में 3.00 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 247.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)
Add comment