
कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने बचत बैंक खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर में 0.50% की कटौती कर दी है।
बैंक ने 50 लाख रुपये या उससे अधिक पर 4% ब्याज दर को बरकरार रखते हुए, 50 लाख रुपये से कम राशि पर 4% के बजाय सालाना 3.5% ब्याज के भुगतान का ऐलान किया है। इसकी नयी ब्याज दरें 1 सितंबर से प्रभाव में आयेंगी। हाल ही में कई और बैंकों ने भी ब्याज दरें घटायी हैं। उधर बीएसई में कॉर्पोरेशन बैंक का शेयर बुधवार के 45.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 45.40 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 45.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment