कुलदीप कौर को वेदांत (Vedanta) का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
आज वेदांत के निदेशक समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार से कुलदीप कौर, थॉमस अल्बानिस की जगह लेंगे, जिन्होंने कंपनी के पूर्ण कालिक निदेशक तथा सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। पहले भी वेदांत के सीईओ रह चुके कुलदीप कौर ने पिछले 15 सालों के दौरान वेदांत में प्रबंधन और नेतृत्व के कई पद संभाले हैं। इसके अलावा 2005 और 2008 के बीच लंदन स्थित खान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के अलावा कुलदीप एसीसी, हिंदुस्तान जिंक, मॉडर्न फूड्स और एबीबी जैसी कंपनियों से जुड़े रहे हैं। वेदांत ने कहा है कि नये सीईओ की तलाश भी जारी है।
उधर बीएसई में वेदांत का शेयर बुधवार के 305.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 306.00 रुपये पर खुला। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.65 रुपये या 0.21% की बढ़त के साथ 306.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment