
अगस्त 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के वाहनों की कुल बिक्री में 14% बढ़त हुई है।
कंपनी ने निर्यात सहित 43,105 इकाई वाहनों के (यात्री और वाणिज्यिक) के मुकाबले 48,988 इकाई वाहन बेचे। इनमें टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर बिक्री 36,510 इकाई से 26% बढ़ कर 45,906 इकाई रही। हालाँकि इसका निर्यात 6,595 इकाई से 53% घट कर 3,082 रह गया।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार के 376.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 379.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 392.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 14.10 रुपये या 3.74% की बढ़त के साथ 390.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment