सोमवार के कारोबार में टायर कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही है।
वित्त मंत्रालय ने 5 साल के लिए यूरोपीय संघ, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया से आयातित 1500 और 1700 श्रृंखला की स्टाइरीन बूटाडिने रबर (एसबीआर) पर निश्चित एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है। इस फैसले का प्रभाव एमआरएफ, अपोलो टायर्स आदि शेयरों पर पड़ा। करीब पौने 12 बजे एमआरएफ में 0.76%, जेके टायर में 1.89%, अपोलो टायर्स में 1.31% और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2.27% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment