सोमवार के कारोबार में रेमंड (Raymond) ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
खबरों के अनुसार बाजार के जानकारों का मानना है कि एमएसीडी हिस्टोग्राम जैसे गति संकेतक रेमंड के लिए सकारात्मक अभिसरण दिखा रहे हैं, जो इसमें निरंतर वृद्धि की चाल को दर्शाता है। इसी कारण आज रेमंड के शेयर में 3.50% से अधिक वृद्धि भी हुई। बीएसई में रेमंड का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 811.50 रुपये पर खुला और 862.80 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे कंपनी का शेयर 29.30 रुपये या 3.68% की मजबूती के साथ 841.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment