साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में स्किपर (Skipper) के मुनाफे में 51.7% की वृद्धि दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की तमान तिमाही में हुए 10.53 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 15.97 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का राजस्व 309.87 करोड़ रुपये से 39.7% बढ़ कर 432.72 करोड़ रुपये तथा एबिटा 31.2% अधिक 51.6 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में स्किपर का शेयर सोमवार के 215.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 221.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 234.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.55 रुपये या 0.72% की मजबूती के साथ 216.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2017)
Add comment