आज वेस्टलाइफ डेवलपमेंट (Westlife Development) के शेयर में 1.50% से अधिक मजबूती आयी है।
खबरों के अनुसार कंपनी उत्तर तथा पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड के रेस्टोरेंटों के संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकती है। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट पहले से ही देश के दक्षिण तथा पश्चिमी हिस्से में मैकडोनाल्ड के रेस्टोरेंट चलाती है।
बीएसई में वेस्टलाइफ डेवलपमेंट का शेयर मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 244.30 रुपये पर खुला और 253.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे कंपनी का शेयर 4.05 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 248.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment