
विजया बैंक (Vijaya Bank) ने एमसीएलआर में 15 आधार अंकों तक की कटौती कर दी है है।
विजया बैंक ने यह दर 6 महीनों के लिए 8.60% से घटा कर 8.50% और एक साल के लिए 8.75% से कम कर के 8.60% कर दी। हालाँकि बैंक ने ओवर्नाइट और एक महीने के लिए 8.10%, तीन महीनों के लिए 8.20%, 2 साल के लिए 8.65% और 3 साल के लिए 8.75% एमसीएलआर बरकरार रखी है। बैंक की नयी दरें 07 सितंबर से प्रभावी हैं। बीएसई में विजया बैंक का शेयर बुधवार के 62.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 63.20 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 0.10 रुपये या 0.16% हल्की वृद्धि के साथ 63.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment