
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) कंपोजिट बनाने वाली प्रमुख कंपनी केमरॉक इंडस्ट्रीज की संपत्तियों का अधग्रहण करेगी।
इलाहाबाद बैंक द्वारा आयोजित नीलामी में केमरॉक की असेट्स के अधिग्रहण के लिए रिलायंस ने सबसे अधिक बोली लगयी। रिलायंस अब इस अधिग्रहण के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही को पूरा करने की प्रक्रिया में है। इस अधिग्रहण से रिलायंस के पेट्रोकैमिकल कारोबार में वृद्धि होगी।
इसके बाद बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 822.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 824.00 रुपये पर खुला और 832.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 4.80 रुपये या 0.58% बढ़त के साथ 817.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment