खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बायोकॉन और टीसीएस शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक के संयुक्त उद्यम आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का आईपीओ 15 सितंबर को खुलेगा।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने सीईओ ने कहा है कि अभी नैनो पर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ग्लोबल वेक्ट्रा - कंपनी का राजस्व 5% बढ़ा और लाभ 57% घटा।
वैभव ग्लोबल - अप्रैल-जून तिमाही में राजस्व 5% बढ़ा और लाभ 5.7% घटा।
बायोकॉन - मलेशिया में स्थित इंसुलिन संयंत्र को ईयू जीएमपी अनुपालन प्रमाणपत्र मिला।
टीसीएस - टीसीएल ने जीई के साथ समझौता किया।
पुंज लॉयड - कंपनी को 870 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एसआईडीबीआई में 13.71% हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियाँ माँगी हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment