आज बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) के शेयर ने अपने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद सूचकांकों को पुणे में अपनी 48.457 एकड़ जमीन को 13.57 करोड़ रुपये में बेचने की जानकारी दी थी, जिसका असर आज इसके शेयर पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में बॉम्बे डाइंग का शेयर गुरुवार के 153.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 159.40 रुपये पर खुला और 161.05 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 11.05 बजे बॉम्बे डाइंग का शेयर 5.05 रुपये या 3.29% की बढ़त के साथ 158.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment