जेट एयरवेज (Jet Airways) 56 नयी साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी त्योहारों के सत्र की शुरुआत से पहले देश के कुछ मुख्य शहरों में बढ़ती हवाई यात्रा की माँग को पूरा करने के उद्देश्य से सितंबर और अक्टूबर में नयी उड़ानों का शुभारंभ करेगी। इससे घरेलू स्तर पर जेट एयरवेज की मौजूदा 44 शहरों में मौजूदगी और मजबूत होगी। दूसरी ओर कंपनी के शेयर में आज सुबह से गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में जेट एयरवेज के शेयर ने गुरुवार के 580.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 580.35 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक के कारोबार में यह शेयर 586.70 रुपये तक चढ़ा और 567.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 8.40 रुपये या 1.45% की गिरावट के साथ 571.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment