
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है।
इस समझौते से इंटेक्स अपने 4जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को 25 जीबी अतिरिक्त 4जी डैटा उपलब्ध करा सकेगी। इस विशेष लाभ के तहत इंटेक्स के वे नये उपभोक्ता, जिनके पास जियो का कनेक्शन है, प्रति रिचार्ज 5 जीबी 4जी अतिरिक्त डैटा का फायदा उठा सकेंगे। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने गुरुवार के 818.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 820.10 रुपये पर शुरुआत की। अभी तक के कारोबार में यह शेयर 823.60 रुपये तक चढ़ा और 812.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में सपाट 819.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment