
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने 1,450 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की है।
कंपनी ने शुक्रवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये, जिन पर 8.03% की कूपन दर है। ये डिबेंचर 10 साल बाद 08 सितंबर 2027 को परिपक्व होंगे।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 1,296.35 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में 4.60 रुपये या 0.35% की हल्की कमजोरी के साथ 1,311.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,323.40 रुपये और निचला स्तर 616.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
Add comment