
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने बीएसएनएल के साथ करार किया है।
बैंक ने यह समझौता देश के 10 राज्यों में अपने ओपन मोबाइल वॉलेट स्पीडपे को फैलाने के लिए किया है। इस करार के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़ (यूटी), हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी। पीएनबी का स्पीडवे वॉलेट किसी अन्य मोबाइल वॉलेट की तरह काम करेगा, जैसे बिलों का भुगतान और फोन रिचार्ज करना आदि।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 137.10 रुपये का निम्नतम स्तर छूकर अंत में 1.45 रुपये या 1.04% की गिरावट के साथ 137.95 रुपये बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 185.65 रुपये और निचला स्तर 112.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
Add comment