
पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) ने जोरदार उछाल के साथ अपने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छू लिया।
आज कंपनी के शेयर में मजबूती व्यवस्था की योजना के जरिये अपने रियल एस्टेट व्यापार को अलग करके एक नयी कंपनी स्थापित करने की घोषणा से आयी है। कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दी थी।
बीएसई में पैनेसिया बायोटेक का शेयर शुक्रवार के 219.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 227.90 रुपये पर खुला और 254.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 23.75 रुपये या 10.81% की शानदार मजबूती के साथ 243.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)
Add comment