खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा कॉफी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और सीएंट शामिल हैं।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट - कंपनी का राजस्व 8% घट कर 72 करोड़ रुपये रह गया, जिससे इसे 15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कोचीन शिपयार्ड - कोचीन शिपयार्ड का अप्रैल-जून का तिमाही लाभ 13% इजाफे के साथ 91.1 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कॉफी - इक्विटी इंटेलिजेंस ने टाटा कॉफी की 0.55% हिस्सेदारी खरीदी।
सन फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी।
एनटीपीसी - कंपनी की गुजरात में 50 मेगावाट की रोजमल विंड एनर्जी परियोजना में से 40 मेगावाट का शुभारंभ किया है।
भारती एयरटेल - कंपनी ने मुम्बई में 4जी सेवा शुरू की।
सीएंट - सीएंट ने अमेरिका की बीऐंडएफ को खरीदने के लिए करार किया।
जीटीएल इन्फ्रा - जीटीएल इन्फ्रा एफसीसीबी के कंवर्जन पर इक्विटी शेयरों के आवंटन पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment