जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) ने बचत खाता ब्याज दर में कटौती की है।
बैंक ने घरेलू/एआरओ/एनआरपी रुपये बचत बैंक जमा पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटा कर 3.5% कर दी है। आज से प्रभावी नयी दर की घोषणा के बाद आज बैंक के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक का शेयर सोमवार के 79.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 81.30 रुपये पर खुला और 82.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबारी बंदी के समय बैंक के शेयर में 1.85 रुपये या 2.33% की मजबूती के साथ 81.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment