साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में जेट एयरवेज (Jet Airways) का मुनाफा दोगुना रहा।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 25.88 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले इस बार कंपनी का मुनाफा 53.5 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान जेट एयरवेज का राजस्व 5,341.26 करोड़ रुपये से 11.4% बढ़ कर 5,953.92 करोड़ रुपये रहा। वहीं विमानन कंपन की अन्य आय 202 करोड़ रुपये के मुकाबले 305 करोड़ रुपये और कुल व्यय 5,234.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,843.5 करोड़ रुपये हो गये।
दूसरी ओर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर मंगलवार के 581.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 578.00 रुपये पर खुला। 2 बजे तक लगभग सपाट कारोबार करने के बाद इसमें गिरावट का रुख शुरु हुआ। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयर में 6.85 रुपये या 1.18% की कमजोरी के साथ 574.95 पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment