आज जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।
दिल्ली के राहुल अरोड़ा नामक एक उपभोक्ता को डोमिनोज पिज्जा मसाला पाउच में कीड़े मिले, जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम संबंधित वीडियो अपलोड करके दी। मामला सुर्खियों में आने पर भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में डोमिनोज पिज्जा की मास्टर फ्रेंचाइजीधारक जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर को भी झटका लगा।
बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर मंगलवार के 1,425.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 1,417.80 रुपये पर खुला। पूरे सत्र में लाल निशान में रहने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 103.40 रुपये या 7.26% की कमजोरी के साथ 1,321.80 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment