खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा केमिकल्स और ल्युपिन शामिल हैं।
जेट एयरवेज - कंपनी चालू वित्त वर्ष में 8 नये विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी।
जुबिलेंट फूडवर्क्स - डोमिनोस पिज्जा के मसाला पाउच में कीड़े निकलने के बाद जुबिलेंट ने अपने सभी खाद्य मसालों को खाने के लिए सुरक्षित बताया है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - एरिक्सन ने कंपनी के खिलाफ आईपीसी प्रोविजन के तहत 491.4 करोड़ रुपये की वसूली के लिए याचिका दाखिल की है।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी का क्यूआईपी केवल 15 सितंबर को खुलेगा।
टाटा केमिकल्स - टाटा केमिकल्स हल्दिया में स्थित अपने फोसफैटिक फर्टिलाइजर व्यापार को बेचने के लिए नीदरलैंड की इंडोरामा बीवी से बात कर रही है।
एसएमएस फार्मा - कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये से 119% बढ़ कर 9.2 करोड़ रुपये रहा।
ल्युपिन - कंपनी की इकाई ने अल्कर दवा की 12,888 शीशियाँ वापस मँगायीं।
बीपीसीएल - कंपनी अपने व्यापार के विस्तार के लिए अगले 5 सालों में 1.08 ट्रिलियन का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment