
सीएंट (Cyient) ने प्यूर्टो रिको स्थित इन्फोटेक एयरोस्पेस में अपनी पूरी 49% हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने 18 लाख डॉलर मूल्य का हिस्सेदारी बिकवाली सौदा अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन के साथ किया है, जिसके 45 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
बीएसई में सीएंट का शेयर बुधवार को 525.90 रुपये पर बंद होकर आज वृद्धि के साथ 534.95 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह शेयर 4.25 रुपये या 0.81% की कमजोरी के साथ 521.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment