खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें स्पाइसजेट, कोल इंडिया, केनरा बैंक और विप्रो शामिल हैं।
स्पाइसजेट - कंपनी ने शेयर ट्रांसफर विवाद मामले में दिल्ली हाइ कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास 250 करोड़ रुपये जमा करवाये।
सेल - कंपनी ने अगले 3 सालों में डीलर नेटवर्क के जरिये अपनी स्टील बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य रखा।
कोल इंडिया - कोल इंडिया ने सोलर एनर्जी कॉर्प के साथ करार किया।
सुनील हाइटेक - सुनील हाइटेक का तिमाही मुनाफा 22.87% की वृद्धि के साथ 13.75 करोड़ रुपये रहा।
इंडिया सीमेंट्स - केयर ने कंपनी की रेटिंग्स ए- से ए स्थिर कर दी।
उजास एनर्जी - कंपनी को ऑयल इंडिया से 500 किलोवाट की सोर परियोजना के लिए ठेका मिला।
केनरा बैंक - बैंक ने केनबैंक फैक्टर्स मे 70% हिस्सेदारी के लिए बोलियाँ माँगी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 330 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
विप्रो - कंपनी ने एसएपी के लिए ऑटोमेशन सेवा शुरू की। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment