
टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने बाजार पूँजी के मामले में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को पीछे छोड़ दिया है।
गुरुवार को 2,485.05 रुपये के बंद स्तर के साथ टाटा कंसल्टेंसी की बाजार पूँजी 4,75,710.04 करोड़ रुपये रही, जबकि एचडीएफसी बैंक की बाजार पूँजी 1,843.2 रुपये के स्तर पर 4,75,802.34 करोड़ रुपये थी। इस समय 12.20 बजे एचडीएफसी बैंक की बाजार पूँजी 0.21% की बढ़त के साथ 1847.10 रुपये पर 4,76,809.09 करोड़ रुपये है, जबकि 0.48% की मजबूती के साथ 2,497.05 रुपये पर टाटा कंसल्टेंसी की बाजार पूँजी 4,78,007.18 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसल्टेंसी बीएसई में बाजार पूँजी में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment