खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस कैपिटल और इंडियन बैंक शामिल हैं।
जिंदल स्टील - एमडी और ग्रुप सीईओ रवि उप्पल सितंबर को रिटायर होंगे।
अपोलो हॉस्पिटल्स - कंपनी को 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस होम फाइनेंस आज सूचीबद्ध होगी।
केएनआर कंस्ट्रक्शन - कंपनी को 884 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
तारा ज्वेल्स - कंपनी प्रमोटरों तथा गैर-प्रमोटरों को शेयर जारी नहीं करेगी।
एसपीएमएल इन्फ्रा - 26 सितंबर को परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
ए2जेड इन्फ्रा - एक बार निपटान के रूप में कंपनी अपने लेनदारों को 8 करोड़ शेयर जारी करेगी।
इंडियन बैंक - बोर्ड द्वारा मंजूर 5,000 करोड़ रुपये के विकल्प में से बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाये। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)
Add comment