स्पाइसजेट (Spicejet) ने भारतीय ऑनलाइन यात्रा कंपनी क्लियरट्रिप के साथ मिल कर गूगल फ्लाइट्स से समझौता किया है।
यह करार हवाई यात्रियों को संभावित स्थलों का पता लगाने और टिकट की कीमतें लाइव देखने के लिए किया गया है। 2015 में शुरू हई गूगल फ्लाइट्स यात्रियों को गंतव्य स्थान देखने के साथ ही किफायती दाम पर सर्वश्रेष्ठ फ्लाइट की सुविधा देती है।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 2.20 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 143.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 150.10 रुपये और निचला स्तर 54.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)
Add comment