कैन फिन (Can Fin) ने 13 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस दिन को 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों को 2 रुपये प्रति वाले 5 शेयरों में उप-विभाजित करने के लिए तय किया है। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में कैन फिन का शेयर 131.00 रुपये या 4.68% की भारी कमजोरी के साथ 2,665.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 3,333.00 रुपये और निचला स्तर 1,252.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)
Add comment