वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) ने दक्षिण कोरियाई कंपनी कुक्जे मशीनरी के साथ तकनीक हस्तांतरण करार किया है।
इस समझौते के तहत वीएसटी टिलर्स भारत में अधिक होर्सपावर वाले ट्रेक्टरों का उत्पादन करने के लिए कुक्जे मशीनरी से आवश्यक तकनीक प्राप्त करेगी और बदले में एकमुश्त तकनीकी शुल्क तथा छह साल की अवधि पर रॉयल्टी शुल्क का भुगतान करेगी।
बीएसई में वीएसटी टिलर्स का शेयर 1,981.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,951.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका निचला स्तर भी रहा है। करीब 12.10 बजे वीएसटी टिलर्स के शेयर में 5.10 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 1,976.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment