केंद्र सरकार ने कई तरह के रेडियल टायरों के आयात पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है।
सरकार ने घरेलू टायर निर्माताओं को चीन से आयात होने वाले इन टायरों पर निम्न लागत शिपमेंट से सुरक्षित करने के लिए यह ड्यूटी लगयी है। इन टायरों का इस्तेमाल ट्रकों और बसों में होता है। सेंट्रल बोर्ड एक्साइज ऐंड कस्टम्स द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि डंपिंग शुल्क 245.35 से 452.33 डॉलर प्रति टन लगाया गया है। इस खबर से टायर निर्माता कंपनियों के शेयर में मजबूती आयी है। करीब सवा 12 बजे जेके टायर में 2.66%, एमआरएफ में 0.13%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2.16% और अपोलो टायर्स में 0.62% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment