
बुधवार को लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
निदेशक समूह ने अपनी बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये 800 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 146.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 146.90 रुपये पर खुला और 149.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। आज इसका निचला स्तर 146.25 रुपये का रहा। कारोबार के अंत में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 0.65 रुपये या 0.44% की हल्की मजबूती के साथ 147.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment