टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में 4.50% से अधिक की मजबूती दिख रही है।
खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स सानंद स्थित अपने संयंत्र में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर का उत्पादन करेगी। कंपनी को 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की आपूर्ति के लिए राज्य स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज से 1,120 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इसके बाद बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 401.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज तेजी के साथ 428.25 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह शेयर 19.25 रुपये या 4.80% की वृद्धि के साथ 420.50 रुपये पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में टाटा मोटर्स 571.05 रुपये तक चढ़ा और 357.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment