केंद्रीय विद्युत पारेषण उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 3,270 करोड़ रुपये के लिए ऋण समझौता किया है।
दरअसल पावर ग्रिड ने चालू वित्त वर्ष में संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों में निवेश सहित 25,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बनायी है। इसके लिए कंपनी ने बॉन्डों के जरिये 6,130 करोड़ रुपये जुटाने के साथ ही 72.5 करोड़ डॉलर के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ दो समझौते भी किये हैं।
इस बीच बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर शुक्रवार के 210.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 212.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। अपराह्न 12.23 बजे पावर ग्रिड का शेयर 3.35 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 207.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment