सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) ने पंजाब में स्थित अपनी नयी एमडीएफ (मध्यम घनत्व फाइबर) इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है।
318 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वार्षिक 1,98,000 सीबीएम क्षमता वाली इस इकाई से सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स उच्च मार्जिन एमडीएफ सेगमेंट में दाखिल हो रही है।
दूसरी ओर बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शेयर सोमवार के 248.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 251.60 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह शेयर 252.50 रुपये और 247.50 रुपये के बीच में कारोबार करता रहा और अंत में 2.35 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 250.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment