खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, सीएंट, अपोलो टायर्स और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं।
ग्रीव्स कॉटन - ग्रीव्स कॉटन ने अल्टिगरी प्रोपल्जन लैब के साथ सामरिक साझेदारी की।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी चुनौतियाँ बढ़ने के कारण अनुसंधान एवं विकास के खर्च को कम करेगी।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी संशोधित क्षेत्रीय योजनाओं के लिए डीजीसीए की मंजूरी लेगी।
ओएनजीसी - कंपनी एचपीसीएल सौदे के लिए ऋण लेगी।
इंद्रप्रस्थ गैस - कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में ऑटो, रसोई गैस की कीमतों में इजाफा किया।
इंडिया सीमेंट्स - कंपनी को एनसीडी / बांड / अन्य प्रतिभूतियाँ जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
सीएंट - सीएंट ने एल्पीस स्क्वायर के साथ ग्लोबल सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग समझौता किया।
अपोलो टायर्स - कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment