
सीएंट (Cyient) ने अमेरिका के ओरेगॉन राज्य में स्थित एल्पिस स्क्वेर्ड के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग करार किया है।
करार के तहत सीएंट और एल्पिस एक-दूसरे के सॉल्युशंस और तकनीक के जरिये संयुक्त रूप से उपयोगिता व्यापार के अवसरों का लाभ उठायेंगी। उधर बीएसई में सीएंट के शेयर ने मंगलवार के 506.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 512.70 रुपये पर शुरुआत की। बाजार में तेजी के बीच मजबूत स्थिति में कारोबार करते हुए करीब 11 बजे यह 5.10 रुपये या 1.01% की बढ़ोतरी के साथ 512.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment