ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) ने बेंगलुरु स्थित अल्टीग्रीन प्रोपल्शन के साथ समझौता किया है।
समझौते के जरिये दोनों कंपनियाँ मिल कर तिपहिया और माइक्रो चार पहिया वाहनों को कई स्वच्छ ऊर्जा पावरट्रेन समाधान मुहैया करेंगी। इसकी शुरुआत अल्टिग्रीन के हाइपिक्सी की पेशकश के जरिये होगी, जो मौजूदा जीवाश्म ईंधन आधारित वाहनों में पूर्वव्यापी उपकरणों के लिए कम लागत वाला आंशिक विद्युतीकरण समाधान है।
उधर बीएसई में ग्रीव्स कॉटन के शेयर ने मंगलवार के 134.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 136.20 रुपये पर शुरुआत की। इसमें थोड़ी गिरावट भी आयी, मगर यह हरे निशान में जमा रहा। करीब साढ़े 11 बजे यह 2.05 रुपये या 1.53% की बढ़ोतरी के साथ 136.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment