खबरों के अनुसार महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने सीएनजी तथा रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की है।
कंपनी ने सीएनजी के दाम 0.95 रुपये प्रति किलो और रसोई गैस (पाइपलाइंड नेचुरल गैस/पीएनजी) के दाम 1.15 रुपये प्रति किलो बढ़ाये हैं। कंपनी ने कीमतों में यह वृद्धि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाये जाने से बढ़ी गैस खरीद लागत के कारण की है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में महानगर गैस के शेयर ने मंगलवार के 1,082.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,091.00 रुपये पर शुरुआत की। करीब 11.50 बजे यह 17.60 रुपये या 1.63% की बढ़ोतरी के साथ 1,100.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment