
आज अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) की नामांकन, पारिश्रमिक तथा मुआवजा समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 10,072 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया गया, जिससे कंपनी की इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 2,74,54,38,670 रुपये हो गयी।
दूसरी ओर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर मंगलवार के 3,898.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 3,885.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 3,853.95 रुपये तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 32.30 रुपये या 0.83% की कमजोरी के साथ 3,866.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment