खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फोर्स मोटर्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इन्फोसिस शामिल हैं।
फोर्स मोटर्स - कंपनी की सितंबर बिक्री में 6.7% की गिरावट दर्ज।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - 03 अक्टूबर को टावर व्यापार को अलग करने का आवेदन वापस लिया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 3 साल के लिए रजनीश कुमार बैंक के चेयरमैन बने।
एनएमडीसी - कंपनी लौह अयस्क के दाम 100 रुपये प्रति टन घटा कर 2,300 रुपये किये।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी पुराणिक की ठाणे परियोजना में 280 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इन्फोसिस - आईटी कंपनी हेल्सिन्की डिजाइन सेंटर स्थापित करेगी।
सैटिन क्रेडिटकेयर - कंपनी ने क्यूआईपी लॉन्च किया, जिसमें 308 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की गयी है।
रेडिको खेतान - रिलायंस एमएफ ने रेडिको खेतान के 35 लाख शेयर बेचे। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment