विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) 100 से अधिक जलस्थलचर विमान खरीदने की योजना बना रही है।
करीब 40 करोड़ डॉलर की इस खरीद के जरिये कंपनी अपने क्षेत्रीय संचालन को बढ़ावा देगी। स्पाइसजेट ने जमीन और पानी दोनों पर लैंड होने वाले 14-सीटर उभयचर विमान की खरीद के लिए जापान की सेतूची होल्डिंग्स के साथ करार भी किया है। इसके बाद स्पाइसजेट के शेयर में 2.50% से ज्यादा बढ़त दिख रही है।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 137.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 138.95 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे तक 142.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे यह 3.70 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 141.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment